Chhattisgrh: खुशखबरी…. क्या जल्द मिलेगा कोरोना से छुटकारा..प्रदेश में कोरोना के वैक्सीनेशन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू…पढ़िए

रायपुर।(Chhattisgrh) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार के कहने पर छत्तीसगढ़ ने कोरोना के वैक्सीनेशन ( टीकाकरण ) की तैयारी शुरू कर दी है।
कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए छत्तीसगढ़ के अंशुमान मोइत्रा को सीनियर प्रोजेक्ट आफिसर और कलेक्टरों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हेल्थ के पूरे अमले का जिला स्तर पर टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए स्टाफ की लिस्ट बनाई जा रही है। (Chhattisgrh) केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने छत्तीसगढ़ को इस बारे में पत्र लिखा है। इसमें टीकाकरण की गाइड-लाइन भी है।
(Chhattisgrh) वहीं एसीएस रेणु जी. पिल्ले ने कलेक्टरों के साथ टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है। । इसके अलावा प्राइवेट हास्पीटल्स, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स की सूची भी बन रही है। जिसकी जानकारी एचआरएमआईएस पोर्टल में 25 अक्टूबर तक अपडेट करने कहा गया है।