Raipur: हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर सुलझाई मर्डर की गुत्थी

रायपुर। (Raipur) राजधानी आज एक बार फिर चाकूबाजी की घटना से दहल उठा। शहर के बीचों-बीच स्टेशन रोड गुरुद्वारे के सामने हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने नशे में युवक की हत्या की। आरोपी युवक की पहचान निगरानी बदमाश शंकर महानंद के रूप में हुई है। (Raipur)आरोपी महेश यादव को साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी मारपीट के कई मामलों में इससे पहले जेल जा चुका है। घटना गंज थाना इलाके का है।
(Raipur)गौरतलब है कि रायपुर रेलवे स्टेशन गुरुद्वारे के सामने सरेराह अलसुबह अज्ञात युवक की हत्या हो गई। GRP और RPF थाने के पास धारदार हथियार से गोदकर की बेरहमी से हत्य हु। .युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। थाने में इसकी कोई जानकारी नहीं है। घटना रात 1 बजे के करीब है। सुबह तक लाश पड़ी रही है।