सूरजपुर
Surajpur: श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे से हमला, 1 की मौत, कई घायल…..जानिए क्या है पूरा मामला

सूरजपुर। जिले में श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडे और टांगी से हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरिया के पटना से लोग माता के दर्शन करने सूरजपुर के कुदरगढ़ धाम पहुंचे थे.

इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले की पहचान ग्राम करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा की मौके पर ही मौत हुई है. घटना के बाद से मौके पर श्रद्धालुओं की अफरा-तफरी मच गई.
