Raipur: चाकू की खरीदारी में नाबालिग सबसे आगे, जानिए कैसे रायपुर में चल रहा ऑनलाइन चाकू मंगाने का खेल

रायपुर: (Raipur) राजधानी के 9 थानों से 72 चाकू बरामद किए गए. ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों में सबसे ज्यादा नाबालिग शामिल है. बताया जा रहा है कि नाबालिग रौब दिखाने के लिए चाकू मंगाने का काम करते थे. बीते दिनों रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है.

Raigarh: थोड़ा हो जाए सावधान…नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी, कपड़ा फेरी गिरोह वाले घरों की घूम-घूम कर रहे रैकी…हथियार भी है साथ

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रायपुर के नौ थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन चाकू खरीदारी के मामले में कार्रवाई की है. जिसमें सबसे अधिक टिकरापारा थाना क्षेत्र से नाबालिगों से चाकू बरामद किया गया है. रायपुर सिटी एएसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से उनके आवास पर की मुलाकात, सरकार के 3 साल पूरे होने पर दी बधाई

केवल रायपुर में ही अब तक 600 चाकू जब्त हुए हैं. यह सभी चाकू ऑनलाइन मगाए गए है. पुलिस समय-समय पर ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है. जिससे चाकूबाजी की घटनाओं में रोक लगाई जा सके. अब देखना होगा कि पुलिस की इस कवायद का असर चाकूबाजी की घटनाओं पर कितना पड़ता है .

Exit mobile version