
बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पूल पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। कुछ लोग मौका पाकर भाग निकले। हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। पुलिस आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
50 से अधिक युवक-युवतियां कर रहे थे पूल पार्टी
दरअसल, होली के दो दिन पहले और आचार संहिता लगने के बाद बिना अनुमति के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के निजी होटल के बाजू में करीब 50 से अधिक युवक-युवतियां पूल पार्टी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली तो छापेमारी की तो आयोजन स्थल पर हडकंप मच गई और मौजूद लोग वहां से आनन-फानन में भाग निकले। हालांकि इसके बाद कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।