रायपुर मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग, छात्रों को पीटा, मुंडवाए सिर… लड़कियों की मांगी फोटो

रायपुर। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की…इस दौरान उनके साथ मारपीट के अलावा उनके सिर भी मुंडवा दिए गए..पीड़ित छात्रों का आरोप है कि वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर जूनियर छात्राओं की फोटो मांगी जा रही थी. जिसकी शिकायत छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से की… इस मामले में एंटी रैगिंग सेल ने दो आरोपी छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब 20 दिन हो चुके हैं, जब प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रवेश लिया. इस बीच द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुछ विवादास्पद मांगें उठाई गईं, जैसे लड़कियों से उनकी फोटो मांगना, सभी छात्रों को अपने बाल पूरी तरह से मुंडवाने की सलाह देना, कॉलेज परिसर में फिट कपड़े न पहनना, सामान्य बैग का उपयोग करना और स्टाइलिश जूते न पहनना.

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में रायपुर मेडिकल कॉलेज में ही इस तरह की घटना सामने आई थी. जिसमें फ्रेशर पार्टी पर रोक के बावजूद छात्रों को क्लास में बुलाकर इस बारे में चर्चा की गई थी. इस आधार पर 86 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया था. इसके अलावा डेंटल कॉलेज में भी 2022 में रैगिंग का मामला सामने आया था.

Exit mobile version