
चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत डबरा ब्लॉक के ग्राम कुसुमझर में महिला के घर घुसकर बलात्कार करने वाला उपसरपंच हृदय लाल चंद्रा उर्फ लल्लू चंद्रा अभी तक फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह मामला डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुसुमझर का है।
जानकारी के मुताबिक जहां रात्रि में जब महिला घर पर अकेली थी। पति जस गीत गाने गया हुआ था, तभी गांव का ही उपसरपंच जिसका नाम हृदय लाल चंद्रा उर्फ लल्लू राम चंद्रा बताया जा रहा है। जबरन घर में घुसकर महिला की अस्मत लूट ली ,जब महिला ने इसका विरोध किया और चिल्लाई तो बीच बचाव के लिए पड़ोस में ही रहने वाला उसका देवर पहुंचा।
देवर को आते देख उपसरपंच मौके से फरार
जहां देवर को आते देख उपसरपंच मौके से फरार हो गया, महिला ने डभरा थाने आकर अपनी आपबीती बताते हुए उप सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया। वही डभरा पुलिस ने आरोपी उपसरपंच के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर चुका है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डभरा पुलिस आरोपी को पकड़ने का नाटक कर रही
महिला का आरोप है कि डभरा पुलिस आरोपी को पकड़ने का नाटक कर रही है। पुलिस समय पर नहीं जाती है। आरोपी हर रोज रात में अपने बीवी बच्चों से मिलने आता है और सुबह चला जाता है। डभरा पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है।