CM का विधानसभा में कई मुद्दों पर बयान, मूवी के टैक्स फ्री पर बोले- पहले केंद्र सरकार करें, ताड़मेटला, मदनवाड़ा रिपोर्ट प्रस्तुत पर मुख्यमंत्री ने कहा -दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में कई मुद्दों पर बयान दिया है। सभी विधायकों को द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के लिए सीएम ने आमंत्रित किया है।
टैक्स फ्री को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि फिल्म को टैक्स फ्री करें। केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा होता है तो पहले केंद्र टैक्स फ्री करें। फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि घटना को लेकर क्या कुछ दिखाया है क्या सही है क्या गलत है यह सब देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
ताड़मेटला, मदनवाड़ा रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने को लेकर सीएम ने कहा कि लगातार अभी जितने भी आयोग बने हैं। सभी की रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट में सब कुछ है, जांच होगी, एफआईआर होगी और उस पर जो कोई भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने कपिल सिब्बल के बयान पर कहा कि चुनाव में तो जाते नहीं मेहनत करते नहीं है और केवल बयानबाजी करना होता है। यह कांग्रेस को कमजोर करने की बात है। सोनिया गांधी ने CWC की मीटिंग में अपने विचार रखें। उसमें मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में सहमति दी। बूथ ब्लॉक जिले और प्रदेश के चुनाव होने हैं। कार्यक्रम भी घोषित हो गया है। इस शेड्यूल में कोई भी परिवर्तन नहीं होना चाहिए। हम सभी सोनिया राहुल और प्रियंका गांधी के साथ है।
मुख्यमंत्री बघेल ने गोल बाजार की जमीन के मामले पर कहा कि इतने सालों तक मंत्री रहे लेकिन शहर के विकास के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया। गोल बाजार हमारा गौरव है, सबसे पुराना बाजार है, लेकिन वहां भीड़ इतनी बढ़ गई है जिसके कारण व्यापारी और खरीददारों को परेशानी हो रही है। उस को व्यवस्थित करने की बात है। व्यापारी मुझसे मिले और उन्होंने यह बात कहीं। भाजपा खुद कुछ करते नहीं हैं और जो करता है तो उनका काम रोड़ा अटकाना है।