छत्तीसगढ़

लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा के साथ बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने की ऑटो की सवारी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक उड़ीसा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रचार प्रसार के दौरान नेताओं की कई तस्वीरें भी सामने आ रही है, कही नेता ग्रामीणों के साथ जनचौपाल कर रहे तो कहीं पर ऑटो की सवारी भी कर रहे हैं। वहीं बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने पुरी से लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। इसके बाद दोनों नेता चालक के अगल बगल ऑटो में बैठ गए और ऑटो की सवारी की।

इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि पुरी की सड़कों पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संबित पात्रा जी के साथ ऑटो की सवारी करके जनमन को परखा। मैं दावे से कह सकता हूं। ओड़िशा में भाजपा आ रही है। संबित पात्रा सांसद और मोदी जी फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। देश की जनता मोदी जी का परिवार है और हम सब उस परिवार के सदस्य…भाजपा परिवार के हर सदस्य से जुड़ने का प्रयास कर रही है। नमो नमो

Related Articles

Back to top button