छत्तीसगढ़

Raipur: राजधानी में 5 मई तक लॉकडाउन, क्या- क्या मिलेगा छूट, व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद होगा फैसला

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट के बीच 10 अप्रैल से अलग-अलग जिलों में लॉकडाउन को ऐलान किया गया है। अब महामारी के बीच लॉकडाउन को 5 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। (Raipur) राजधानी रायपुर सहित जिले में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। आगामी 5 मई तक रायपुर सहित जिले में लॉकडाउन बढ़ाए जाने की बात मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहीं।

(Raipur) बता दे कि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रायपुर जिले में आगामी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। कुछ ही देर में कलेक्टर इसका आदेश जारी करेंगे। लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या छूट मिलेगी, इसके लिए कलेक्टर की मीटिंग व्यापारी संघ के साथ चल रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन बढ़ाया जाना ही सही विकल्प होगा।

Related Articles

Back to top button