Raipur: राजधानी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए किन-किन चीजों को मिली छूट

रायपुर। (Raipur) कोरोना की चेन तोड़ने सरकार ने सभी जिलों में 31 मई तक लॉकडाउन जारी रखने कलेक्टरों को अधिकृत कर दिया है। बता दें कि अधिकांश जिलों में 17 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने वाली है। वहीं रायपुर में लॉकडाउन को 31 मई शाम 6 बजे तक बढ़ाया गया। इसका आधिकारिक आदेश कलेक्टर ने जारी किया है। लेकिन अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया।
इस अवधि में सभी स्थापित मार्केट भी खुल सकेंगे, ऑड औऱ इवन फार्मूले पर दुकान खुलेंगे, ई-कॉमर्स को शाम 5 बजे तक डिलीवरी की छूट मिलेगी, दूध वितरण सुबह 6 से 11 औऱ शाम 5 से 7.30 बजे तक होंगे। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, बाकि दिन 5 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान कुछ और कारोबार को खोलने की इजाजत दी जाएगी। लेकिन चिल्हर कारोबार शाम 5 बजे तक होगा। जबकि थोक कारोबार रात में होगा। इस दौरान ऑड-ईवन फार्मूले से दुकाने खोली जाएगी।