छत्तीसगढ़

Raipur: नहीं थम रही चाकूबाजी की घटना, टिकरापारा में तीन बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। पुरानी रंजिश में कामेश बंजारे नामक युवक को तीन बदमाशों ने चाकू मार दिया। घटना आज शाम की है। अंशु दुबे और उसके दो साथियों ने मिलकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके गले में गंभीर चोट आई है। टिकरापारा पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तीन शहरों में आज क्राइम ब्रांच का गठन

सरकार ने प्रदेश के तीन शहरों में क्राइम ब्रांच के गठन की घोषणा की है। इनमें राजधानी रायपुर का नाम भी शामिल है। अब तो क्राइम ब्रांच से ही कुछ उम्मीद है।

हंसिया से युवक पर हमला

पुरानी रंजिश के चलते राजधानी के महावीर नगर गायत्री विहार में सचिन सिंह नामक युवक की हत्या करने की कोशिश की गई। आरोपी संजय पोटवानी और कृष्णा पोटवानी ने युवक पर हसिया से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जारी है।

Related Articles

Back to top button