Raipur: राजीव भवन में कार्यरत कर्मचारी पर चाकू से हमला, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी के बोरियाखुर्द इलाके में फिर चाकूबाजी हुई है. धनंजय देर रात अपने बेटे अभिषेक का विवाद सुलझाने पहुंचे थे. तभी बदमाशों ने राजीव भवन में कार्यरत धनंजय मिश्रा पर चाकू से हमला किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी तिलक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया. इसके बाद पुलिस तड़के सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला राम टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक उनके बेटे से बदमाश तिलक पटेल 50 हजार की मांग कर रहा था. धनंजय मिश्रा अपने बेटे का विवाद सुलझाने के लिए बोरियाखुर्द गए हुए थे. धनंजय मिश्रा के जांघ पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी तिलक पटेल के खिलाफ अपराध मामला दर्ज जांच में जुट गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद सीएसपी राजेश चौधरी को मोर्चा संभालना पड़ा. उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.