Chhattisgarh: इस तारीख से होगी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, जानिए आवेदन की अंतिम तारीख

रायपुर। (Chhattisgarh) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति, परीक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-1 और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा नवम्बर माह में आयोजित की जाती है। यह परीक्षा इस वर्ष 13 दिसम्बर को प्रदेश के 48 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी 24 अक्टूबर तक अध्ययनरत् विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं।(Chhattisgarh) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् और राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी शामिल होंगे।
Crime: ऑनलाइन ठगी का ‘पाकिस्तान’ कनेक्शन, देखिए हाईटेक साइबर क्राइम का ये सच, Video
(Chhattisgarh) राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का ऑफलाइन आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा किया जाएगा। विज्ञापन का प्रारूप, परीक्षा केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन-पत्र और प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट ूूूण्ेबमतजण्बहण्हवअण्पद से डाउनलोड किया जा सकता है। इन परीक्षाओं के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। भरे हुए आवेदन पत्र सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा करना है।