Raipur: नहीं मिली कालीचरण महाराज को राहत, 25 जनवरी तक बढ़ी रिमांड, बुधवार को वर्धा से लेकर रायपुर पहुंची थी पुलिस .

रायपुर। वर्धा पुलिस बुधवार की रात कालीचरण महाराज को लेकर रायपुर पहुंची थी। कालीचरण महाराज फिलहाल रायपुर जेल में बंद है। धर्मसंसद में महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के बाद से कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट के पुणे, वर्धा, अकोला में भी केस दर्ज किए गए हैं। आज कोर्ट में 1 घंटे से ऊपर तक सुनवाई चली। जिसके बाद कालीचरण महाराज की रिमांड 25 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले की छानबीन अभी जारी है। और चार्जशीट जमा करने में कुछ वक्त लगेगा।इससे पहले 12 जनवरी को उन्हें वर्धा की एक कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था.
गौरतलब है कि पिछले साल 26 दिसंबर को रायपुर के रावाभाटा इलाके में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। यहां पर कालीचरण ने महात्मा गांधी के आपत्तिजनक बयान दिया था।
पुलिस ने उसे पिछले महीने कालीचरण को एमपी के खजुराहो से गिरफ्तार किया था। तब से कालीचरण रायपुर की जेल में ही रह रहा है। इस मामले में रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण के खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज है। महाराष्ट्र के कथित संत कालीचरण को 25 जनवरी तक रायपुर जेल में ही रहना होगा। 13 जनवरी को उसकी न्यायिक रिमांड खत्म होने वाली थी।