गणेश विसर्जन के दौरान टूटा निगम के क्रेन का पट्टा, ड्राइवर पर हमला

रायपुर। शहर के महादेव घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। करीब तीन से चार बजे के बीच नगर निगम की क्रेन का पट्टा टूट गया, जिससे विशाल गणेश प्रतिमा नीचे गिरकर खंडित हो गई। प्रतिमा टूटते ही वहां मौजूद समिति के युवक आक्रोशित हो उठे और गुस्से में क्रेन चालक की जमकर पिटाई कर दी।
प्रतिमा विसर्जन के समय जब क्रेन से मूर्ति को उतारा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। क्रेन का पट्टा अचानक टूटने से भक्तों की आस्था को गहरी ठेस पहुंची। आक्रोशित युवकों ने न केवल चालक को लात-घूंसों से मारा, बल्कि कुछ ने हाकी स्टिक से हमला भी किया। इस दौरान वहां भारी अफरातफरी मच गई। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें युवकों का उग्र रूप साफ नजर आ रहा है।
हादसे में घायल क्रेन चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। नगर निगम अधिकारियों ने मामले पर काबू पाया और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की। निगम के जोन आयुक्त अरुण ध्रुव ने बताया कि चालक को उपचार के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना ने गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्रेन का पट्टा टूटना निगम की लापरवाही मानी जा रही है, जिसने न केवल भक्तों की भावनाओं को आहत किया, बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती खड़ी की। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।