रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को रेलवे के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है।
यह ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ेगी और व्यापार, पर्यटन व शिक्षा को बढ़ावा देगी। ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी सुबह 6 बजे जबलपुर से होगी। इस ट्रेन में 15 कोच होंगे और यह गोंदिया, बालाघाट, डोंगरगढ़, नैनपुर जैसे अहम स्टेशनों से होकर गुजरेगी। अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 32 स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, जीएम तरुण प्रकाश सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि 47 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाएं प्रदेश में चल रही हैं। भेड़ाघाट, माँ बमलेश्वरी और धुआंधार जैसे पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी आसान होगी। यह सेवा यात्रियों को तेज, सुलभ और सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी और क्षेत्रीय विकास को गति देगी।