Raipur: क्या कोरोना वॉरियर्स के नाराजगी की वजह ये हैं……..पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Raipur) जब पूरा प्रदेश कोविड 19 यानी कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब कोरोना योद्धाओं ने कोरोना मात के लिए दिन-रात अपनी जान को जोखिम में डालकर कड़ी मेहनत कर लोगों की सेवा की. लेकिन सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से अलग-अलग जिलों के कोरोना काल के दौरान पदस्थ किए गए स्वास्थ्य कर्मियों का सेवा समाप्ति का आदेश जारी करने पर नाराज कोरोना योद्धाओं (स्वास्थ्य कर्मी) ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना प्रदर्शन स्थल पर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश में अब (Raipur) कोरोना दूसरा लहर शुरू हो गया है और ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्ति का आदेश जारी करना भी समझ से परे है. (Raipur) स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उन्हें कार्य पर यथावत रखा जाए और अगर उन्हें नहीं रखा जाता ऐसी स्थिति में वह अब उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.