Raipur: कोयला कारोबारियों के घरों में आयकर की दबिश, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में भी छापामारी, जांच जारी

रायपुर। राजधानी रायपुर (Raipur) में आयकर की टीम ने कोयला कारोबारियों के घरों में दबिश दी है. रायपुर के साथ ही आयकर की टीम ने कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में भी दबिश दी है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर में वालफोर्ट सिटी, चौबे कॉलोनी शंकर नगर के घरों में सुबह के समय आयकर विभाग ने दबिश दी है। जिसके बाद कारोबारियों के होश उड़ गए. रायपुर के चौबे कॉलोनी में आईटी की टीम रवि सिंघल के घर पर छापामारा गया है. रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के रवि सिंघल मालिक है.
शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट, सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आईटी ने छापामार कार्रवाई जारी की.
दो अलग-अलग गाड़ियों में पहुंची थी टीम
दो अलग-अलग गाड़ियों में अफसर की टीम पहुंची थी। बता दें कि व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के पास कई ब्रांडेड कम्पनियों की फेंचाइजी है। अभी जांच जारी है विस्तृत ब्यौरा दोपहर बाद हासिल होने की संभावना है।