छत्तीसगढ़क्राईम

पुसौर गैंगरेप मामला: फरार नाबालिग आरोपी की करंट लगाने से मौत, सात आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

नितिन@रायगढ़। बीते दिनों पुसौर थाना क्षेत्र के केसाईपाली गांव में आदिवासी युवती से हुए गैंगरेप के मामले में शामिल नाबालिग आरोपी की ओड़िसा राज्य के चाँटीपाली गांव में मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस से बचने अपने मामा के घर जा कर छिपा हुआ था। जहां रात में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिछाए गये तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना उड़ीसा के रेंगाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच में जुट गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा अस्पताल भेज दिया गया है। रक्षाबंधन के दिन रात के समय पुसौर थाना क्षेत्र के कसाईपाली गाव में हुए गैंगरेप के इस मामले में पुसौर पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। बाकि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

इसी बीच यह घटना प्रकाश में आ गई। इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल ने बताया कि गई गैंग रेप के उक्त घटना में शामिल उक्त नाबालिग आरोपी के मृत्यु की सूचना रायगढ़ पुलिस को परिजनों ने दी है। फिलहाल उड़ीसा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।गैंग रेप की घटना के आरोपी में अब तक 8 आरोपियो का नाम सामने आया है। मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया जहाँ पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है और मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button