रायपुर। आयकर विभाग (Income tax department) ने रायपुर (Raipur) में हवाला कारोबार का खुलासा करते हुए रायगढ़ और रायपुर में 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 6 करोड़ रुपए की अवैध राशि जब्त की गई. यहां तक की 100 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार की बात भी सामने आई है.. फिलहाल विभाग मामले की जांच में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी के रायगढ़ और राजधानी में स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया था. रायपुर में देवेंद्र नगर और गायत्री नगर स्थित दो ठिकानों पर आयकर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी. बड़ी लीड मिलने के कारण 25 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव सहित कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. इससे अन्य सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है.
जब्त किए गए दस्तावेज के आधार पर विभाग नेसौ करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन सामने आने की बात कही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है.