Chhattisgarh
Raipur: 12 लोक कलाकारों का समूह प्रधानमंत्री को उपहार में देंगे तंबूरा, 26 जनवरी को राजपथ पर गूंजेगी छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों की गूंज

रायपुर। (Raipur) गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांकी नजर आएगी। बीते शनिवार को राजपथ पर झांकी का रिहर्सल किया गया। आज छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार आज प्रधानमंत्री को उपहार में तंबूरा देंगे। 26 जनवरी को राजपथ पर छत्तीसगढ़ी वाद्य यंत्रों की गूंज गूंजेगी।
(Raipur) 12 लोक कलाकारों का समूह राजपथ पर प्रस्तुति देगा। गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ वाद्य यंत्रों की झांकी दिखेगी। (Raipur) 12 कलाकार 12 वाद्य यंत्रों पर देंगे लाइव प्रस्तुति देंगे। आज प्रधानमंत्री निवास में पीएम के साथ से छत्तीसगढ़ के कलाकार मुलाकात करेंगे।