रायपुर

Raipur: गौरा-गौरी विसर्जन में चाकू लेकर कर रहा था डांस, रोकने पर युवक पर किए कई वार, मौके पर तोड़ा दम, मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़ा, अब पुलिस हिरासत में

रायपुर।  (Raipur) राजधानी के मठपारा इलाके में गौरा-गौरी विसर्जन के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यहां गौरी विसर्जन के दौरान कुछ युवकों में विवाद हो गया। विवाद के बीच एक बदमाश ने युवक की जान ले ली। जिस समय आरोपी ने चाकूबाजी की इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। (Raipur) आरोपी ने लोकेश साहू नाम के युवक की हत्या कर दी। आरोपी का नाम शिबू है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

Accident: तेज रफ्तार का कहर, नशे की हालत में कार सवार युवक ने 4 लोगों को रौंदा, महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बची, आरोपी हिरासत में

जानकारी के मुताबिक (Raipur) शुक्रवार की रात गौरी-गौरी विसर्जन था। जिसके लिए मोहल्ले से लोग छोटी रैली निकालते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान शिबू नाम का युवक आकर डांस करने लगा। जो कि अपने दोनों हाथों में चाकू पकड़ा था। चाकूओं को लहराते हुए डांस कर रहा था। ऐसे में ग्रुप में मौजूद मृतक लोकेश ने आरोपी को रोका। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। शिबू ने दोनों हाथ में रखे चाकू से लोकेश पर हमला किया। उसके पेट में चाकू घुसा दिया, एक के बाद एक कई वार किए। घबराए लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। लोकेश वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

Corona Update: देश में मिले 10,929 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या में भी आई कमी, 392 लोगों की मौत

इसके बाद शिबू भागने की कोशिश करने लगा। मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उसे पकड़ा और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची टिकरापारा थाने की टीम ने शिबू को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button