छत्तीसगढ़
पारिवारिक दुश्मनी ने ली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अतंर्गत आंगनबड़ी कार्यकर्ता की पारिवारिक दुश्मनी ने जान ले ली है। एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि लुंड्रा थाना क्षेत्र अन्तर्गत किरकीमा गांव में अज्ञात महिला की गड्ढे में सड़ी गली लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि प्रथम दृष्टिया हत्या कर फेका गया है। इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि मृतिका के भतीजे ने हत्या की साजिश रची थी। जहां आरोपी भतीजे की कहे अनुसार परिवार में हो रही लगातार मृत्यु का कारण यही महिला थी। इधर पुलिस ने बताया कि मृतिका के कॉल डिटेल के आधार पर जांच में मदद मिली। पुलिस ने हत्या के तीन आरोपी सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।