राजनांदगांव

Rajnandgaon: जमा रकम वापसी के लिए सालों से काट रहे है चक्कर, अब जमाकर्ता व अभिकर्ताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया सुब्रत राय का जन्मदिन, की नारेबाजी

ललित सिंह ठाकुर@राजनादगांव। (Rajnandgaon) सहारा इंडिया (Sahara India ) में अपनी पूंजी निवेश कर अब रुपए प्राप्त करने के लिए चक्कर काट रहे राजनांदगांव जिलेभर के जमाकर्ता व अभिकर्ताओं ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के जन्मदिवस को काला दिवस के रूप में मनाया और नारेबाजी की।

सहारा इंडिया परिवार से जुड़कर काम करने वाले अभिकर्ता और अपनी पूंजी निवेश करने वाले जमा कर्ता  मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी रुपए प्राप्त करने के लिए वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी जमा रकम वापस नहीं मिल रही है, ऐसे में आज सहारा प्रमुख सुब्रत राय के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए सहारा इंडिया कंपनी के अभिकर्ता और निवेशकों ने राजनांदगांव शहर के रामाधीन मार्ग (Ramadhin Marg) स्थित कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी की और कार्यालय में ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिकर्ताओं का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि हमारी जमा पूंजी वापस की जाए।

बड़ी संख्या में सहारा इंडिया में पूंजी निवेश करने वाले अभिकर्ता व जमाकर्ता काले वस्त्र धारण कर सहारा कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान रुपए वापस करने काला बैनर सामने रख लोगों ने सहारा प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंची और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया।

Related Articles

Back to top button