रायपुर
Raipur: वन मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश

रायपुर। नवा रायपुर के प्रभावित किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए पहल शुरू कर दी गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेकर किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की।
UP: व्यापारी और पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा बनी श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह? जानिए
मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक हल निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू एवं एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अयाज तंबोली से विस्तृत विचार-विमर्श किया।