Raipur: किसान आत्महत्या का मामला , बीजेपी ने की कमेटी की घोषणा, ये विधायक होंगे जांच कमेटी के अध्यक्ष

रायपुर।(Raipur) दुर्ग जिले में एक किसान की आत्महत्या के मामले की जांच के लिए भाजपा ने विधायक दल बनाया है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक कमेटी की घोषणा की है। जांच कमेटी के अध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा व सदस्य विधायक नारायण चंदेल और विधायक विद्यारतन भसीन होंगे।

Dhamtari: केंद्रीय कृषि बिल पर विरोध के बीच भाजपा सांसदों ने संभाला मोर्चा, सांसद चुन्नी लाल धमतरी प्रवास पर कही ये बात

(Raipur) गौरतलब है कि आज ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मृतक किसान के पिता ने बताया कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने पर उनका पुत्र दुर्गेश काफी दुखी और परेशान था। (Raipur) दुर्गेश को उनके पिता ने स्वयं परेशान नहीं होने की समझाईश दी थी और कहा था कि इस नुकसान की हम सब परिवार जन भरपाई कर लेंगे, लेकिन उसने यह दुखद कदम उठा लिया।

Exit mobile version