Uncategorized
Raipur: किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे राजधानी, बोले- बीजेपी को बीमारी है तभी हमारे ख़िलाफ़ करती है बयानबाजी

रायपुर। (Raipur) किसान नेता राकेश टिकैत राजधानी पहुंच चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि यहाँ भी काले क़ानून का विरोध होगा। छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है। बीजेपी को बीमारी है तभी हमारे ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करती है।
(Raipur) हमारा मेन टार्गेट दिल्ली की सरकार है जिसने ये क़ानून बनाया। (Raipur) टिकैत का बड़ा बयान अगला टार्गेट मीडिया हाउस है। साथ नही दिया नही समझे तो अब उसकी बारी है।