रायपुर। (Raipur) राजधानी के डीडी नगर इलाके में मां और बेटे को बंधक बनाकर साढ़े 4 लाख रुपए का लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के फर्जी कर्मचारी बनकर घर में घुसे थे, और मां और बेटे पर चाकू से हमला किया था। फिर दोनो फरार हो चुके थे। (Raipur)पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी इलाके से महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी महिला के पास से लूट का माल बरामद कर लिया है. पुलिस आज इस मामले में खुलासा करेगी।