Raipur: 2.50 करोड़ का खर्च, 10.50 करोड़ का मुआवजा, कांग्रेस विधायक के मार्ग चौड़ीकरण के सवाल पर…नगरीय प्रशासन मंत्री का जवाब

रायपुर। (Raipur) विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विधानसभा में कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बॉटल नेक मार्ग के चौड़ीकरण का मामला उठाया है। मौदहापारा और गुरुद्वारा वाले मार्ग पर नहरपारा के पास स्थित इस रास्ते का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से लोगों को स्टेशन आने-जाने में तकलीफ हो रही है।
(Raipur) विधायक के सवाल पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि यहां पर सड़क बनाने में ढाई करोड़ खर्च हो रहा है, (Raipur) मुआवजा लगभग साढ़े 10 करोड़ रु बन रहा है। चौड़ीकरण से 9 लोग प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में मुआवजा देना संभव नहीं है।
वहीं बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि लोगों की तकलीफ को देखते हुए मुआवजा देकर सड़क चौड़ीकरण करना चाहिए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी, बृजमोहन अग्रवाल और कुलदीप जुनेजा प्रभावित लोगों से चर्चा कर रास्ता निकालें।