रायपुर
Raipur: इस बीजेपी नेता के भाई के यहां ED ने दी दबिश, 2 घंटे तक चली जांच

रायपुर। (Raipur) राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी ने भाजपा नेता केदार गुप्ता के छोटे भाई विजय गुप्ता के यहां दबिश दी। विजय गुप्ता के प्रतिष्ठान में कुछ माह पहले वन विभाग ने छापेमारी की थी। जिसमें वन्यप्राणी के खाल आदि बरामद किए थे।
(Raipur) बाद में प्रकरण ईडी को भी ट्रांसफर किया गया था। विजय गुप्ता की गोलबाजार में जड़ी-बूटी की दूकान है।(Raipur) ईडी की टीम ने करीब दो घंटे तक वहां जांच की।