Raipur: 1.11 लाख रुपए की राशि दान, कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने राम मंदिर के लिए दी राशि, कहा- ‘यह मेरा सौभाग्य’

रायपुर। (Raipur) अयोध्या के राम मंदिर के लिए कांग्रेस विधायक अमिकेश शुक्ल ने 1.11 लाख रुपए की राशि दान की।  राममय वातावरण में कांग्रेस विधायक ने राशि दान की है। (Raipur) उन्होंने इस मौके पर कहा कि  यह मेरा सौभाग्य है कि राम मंदिर के लिए में राशि दे सका. (Raipur) क्षेत्र के लोगों से भी की राम मंदिर के लिए राशि दान करने की अपील की।

Exit mobile version