Raipur: ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, मेकाहारा अस्पताल में चल रहा था इलाज, कोरोना से हुए थे संक्रमित

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल  में ब्लैक फंगस से एक डॉक्टर की मौत हो गई है. दरअसल शहर के पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर कुछ दिन पहले ही म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बीपी सोनकर कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. लेकिन कुछ दिनों बाद वह स्वस्थ हो गए. जिसके बाद उन्हें म्यूकोरमाइकोसिस ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसका इलाज वो रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में करा रहे थे. इस दौरान उनकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया. जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

प्रदेश में ब्लैक फंगस के 167 से ज्यादा मरीज है. 53 मरीजों के ऑपरेशन अभी तक हो चुके हैं. रायपुर एम्स की बात की जाए तो रायपुर एम्स में 138 से ज्यादा म्यूकोरमाइकोसिस के मरीज हैं, 45 लोगों का ऑपरेशन हो चुका है. प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में म्यूकोरमाइकोसिस का इलाज किया जा रहा है. म्यूकोरमाइकोसिस की दवाइयां भी अस्पताल में मरीजों को एडमिट होने के बाद अस्पताल से ही दी जा रही है.

Exit mobile version