रायपुर

Raipur: ये लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, श्रीचंद सुंदरानी का सैंपल लेने गए स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट तो दूर मास्क भी नहीं पहना….

रायपुर।  बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने जांच करवाई। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुंदरानी बीरगांव में घर-घर जाकर प्रचार के थे। इस दौरान उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखे। जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच घर पर करवाई। साथ ही परिजनों की भी जांच करवाई। जिसकी तस्वीर सुंदरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। मगर लोगों का ध्यान इसी तस्वीर में सैंपल लेने वाले शख्स की और ज्यादा गया की वो स्वास्थ्यकर्मी मास्क नीचे कर सैंपल ले रहा है, बिना PPE किट पहने इस शख्स ने न सिर्फ श्रीचंद बल्कि इनके परिवार के कुछ लोगों के सैंपल भी लिए और चलता बना। बिना PPE किट पहने जांच के लिए आए स्वास्थ्यकर्मी की तस्वीर देखकर लोगों ने आपत्ति जतानी शुरू की, इसके बाद सुंदरानी ने उस स्वास्थ्य कर्मी की तस्वीर को काटकर दोबारा फेसबुक पर पोस्ट साझा की।

Corona के मामले में रिकॉर्ड तेजी, बीते 24 घंटे में मिले 1.79 लाख मरीज, 146 मौत, बूस्टर डोज आज से शुरू

फेसबुक के जरिए दी थी जानकारी

सुंदरानी ने फेसबुक के जरिए लोगों को जानकारी देते हुए लिखा- मैंने कोरोना जांच कराई रिपोर्ट अभी थोड़ी देर पहले आई है। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है हालांकि पिछले 2 दिनों से किसी से नहीं मिला पर फिर भी जो मेरे संपर्क में आए हो वे अपना ख्याल जरूर रखें। मैं उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं। आप लोगों ने सदैव मुझे शुभकामनाएं दी है। आगे भी आपका प्यार आशीर्वाद, शुभकामनाएं बना रहे।

Related Articles

Back to top button