क्राईम

Raipur: व्हाट्सएप पर पहले छात्र से की पैसों की मांग, नहीं देने पर परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर डाला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

रायपुर:  (Raipur) राजधानी में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दंतेवाड़ा निवासी एक छात्र से पहले व्हाट्सएप कॉल कर पैसों की मांग की गई. अज्ञात आरोपियों की बात जब युवक ने नहीं मानी तो उन्होंने छात्र के परिजन की फोटो अश्लील साइट पर डाल दी. जिसकी जानकारी होते ही पीड़ित छात्र मौदहापारा थाने पहुंचा। जहां जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

Corona Vaccination: लड़ेगा कोरोना से, प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाला का आंकड़ा 50 लाख पार

पैसे नहीं देने पर परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर डाला

(Raipur) मामला 24 सितंबर का है. छात्र को व्हाट्सएप के जरिए संदेश आया. जिसका छात्र ने रिप्लाई कर दिया. इसके बाद व्हाट्सएप कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने छात्र से कहा कि मैं तुमको जानता हूं और तुम्हारे परिवार के लोगों की फोटो मेरे पास है. यूपीआई आईडी भेज रहा हूं. (Raipur)  6 हजार रुपये भेजो नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा. छात्र ने अज्ञात आरोपी की इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके कुछ देर में आरोपी ने छात्र के परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर अपलोड कर उसमें कमेंट भी कर दिया.

Gulab Cyclone: श्रीकाकुलम जिले के 6 मछुआरे समुद्र में हुए लापता, नौसेना अधिकारियों की ली जा रही मदद

पुलिस ने साइबर सेल को भेजा अकाउंट नंबर

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अकाउंट नंबर जांच के लिए साइबर सेल को भेजा गया है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. मोबाइल नंबरों के साथ ही अकाउंट नंबर की भी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा

Related Articles

Back to top button