छत्तीसगढ़

Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सूरजपुर के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में सूरजपुर जिले के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने सूरजपुर में आदिवासी समाज के सामाजिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। प्रतिनिधि मण्डल ने सूरजपुर में 8 मई को आयोजित किए जा रहे आदिवासी समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण मुख्यमंत्री को दिए।

बघेल ने आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मण्डल में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सदस्य अमृत टोप्पो, मोहन सिंह टेकाम, नितिन तिर्की, उदय पंडो, रामलखन सिंह, संतोष पावले, किशुन सिंह, विमला सिंह मरावी (सरपंच पाटन), हेमन्ती सिंह, शमिला सिंह, कुमारी दीपा सिंह, राजमति सिंह सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे

Related Articles

Back to top button