छत्तीसगढ़रायपुर

Raipur: पति-पत्नी की लाश फंदे पर लटकी मिली,1 महीने पहले किराए से रहने आए थे,तेज दुर्गंध आने के बाद मामले का खुलासा

रायपुर. राजधानी के  तरुण नगर इलाके के मकान में किराए से रहने वाले दंपती ने जान दे दी। पड़ोसियों को जब तेज दुर्गंध आई तब उन्होंने दंपती के कमरे का दरवाजा खटखटाया। खिड़की से झांक कर देखने पर दोनों के शव लटके नजर आए। बदबू लाश से ही आ रही थी।

अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर दोनों ने किस वजह से खुदकुशी की। युवक की पहचान जोगेश बघेल और महिला की पहचान मीरा नायक के रूप में हुई है। 1 महीने पहले यह दोनों तरुण नगर इलाके में आकर किराए के मकान पर रह रहे थे। जोगेश पंडरी एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था। पुलिस इनके परिजनों से संपर्क कर वारदात से जुड़ी गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button