रायपुर
Raipur: दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति जल्द, राज्य सरकार ने रेणु पिल्ले की अध्यक्षता में गठित की तीन सदस्यीय टीम

रायपुर। (Raipur) दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं परीक्षण कर सुझाव एवं सेवा शर्तों को निर्धारित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है।
राज्य शासन द्वारा जारी गठित टीम में अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रेणु पिल्ले सको अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
(Raipur) रेणु पिल्ले के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डीडी सिंह को शामिल किया गया है. समिति मामलों पर विचार कर रिपोर्ट सुझाव एक महीने के भीतर प्रस्तुत करेंगी।
