Raipur: महाराज कालीचरण के वीडियो को लेकर सीएम का बयान आया सामने, कहा- साहसी है तो सरेंडर करें. नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा

रायपुर। धर्म संसद में विवादित बयान देने के बाद घिरे महाराज कालीचरण का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बार फिर कालीचरण ने महात्मा गाँधी के खिलाफ जहर उगलने की कोशिश की है। इस बयान के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है.कालीचरण को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. साहसी है तो सरेंडर करें. नहीं तो गिरफ्तार किया जाएगा.

CM की अपील, बिना मास्क लगाए घर से न निकलें बाहर, भीड़ बढ़ी तो बाजार बंद की चेतावनी

बता दें कि कालीचरण महाराज की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें आपत्तिनजनक बाते कालीचरण महाराज ने की है। उन्होंने एक बार फिर महात्मा गांधी के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी के खिलाफ अपशब्द बोलने पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ. मुझे इसका पश्चाताप नहीं है, ना ही मैं माफी मागूंगा.कालीचरण ने एक वीडियो जारी किया। साथ ही उसने कहा है कि महात्मा गांधी को गाली देने को लेकर मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो मेरे सुर नहीं बदलेंगे। कालीचरण ने कहा कि मैं गांधी का विरोधी हूं, ऐसी एफआईआर से कोई फर्क पश्चाताप नहीं है।

Dhamtari: शुद्ध पानी पिलाने के दावों की खुली पोल, बदबू औऱ मुर्गी बाल वाला पानी पीने को मजबूर लोग, आखिर कहां है निगम?

Exit mobile version