छत्तीसगढ़
Raipur: अहिरवारा दौरे पर रवाना हुए सीएम, मानव निर्मित सबसे बड़े जंगल के निर्माण को लेकर कही ये बात

रायपुर। (Raipur) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अहिरवारा दौरे पर रवाना हो चुके हैं। जहां मुख्यमंत्री 9 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात देंगे। दौरे से पहले मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि आज नंदिनी अहिवारा में मानव निर्मित सबसे बड़े जंगल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका वृक्षारोपण किया जाएगा।
(Raipur) सैकड़ों एकड़ में फैला हुआ है। हमारे छत्तीसगढ़ में क्या बल्कि हो सकता है अन्य प्रदेशों में भी इतना बड़ा जंगल ना बने जितना बड़ा छत्तीसगढ़ में बनने जा रहा है। और यह वृक्षारोपण ग्लोबल वार्मिंग के हिसाब से कहें या पर्यावरण के विषय से यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।
(Raipur) भिलाई स्टील प्लांट को यह जगह अलॉट की गई थी और अब उसी एरिया में वृक्षारोपण किया जा रहा।