Raipur: राजधानी के इन 3 सेंटरों पर कहीं के बच्चे भी लगवा सकते हैं वैक्सीन, देखिए लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 से 18 साल आयु वर्ग के किशाेरों को कोवैक्सीन की खुराक लगाई जा रही है। इसके लिए 54 स्कूलों-कॉलेजों में टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगे हैं। जिला प्रशासन ने जिले के 189 स्कूलों के लिए 9 जनवरी तक के टीकाकरण शिविरों का रोस्टर जारी किया है। इन स्कूलों में ही किशोर विद्यार्थियों को टीका लगाया जाना है।
राजधानी में बनाए गए तीन ओपन केंद्र
जो किशोर पढ़ाई नहीं कर रहे हैं यानि स्टूडेंट नहीं हैं अथवा संबंधित स्कूल के स्टूडेंट नहीं है उनके लिए तीन ओपन केंद्र बनाए गए हैं। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में 15 से 18 साल का कोई भी किशोर टीकाकरण करा सकता है।
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने इन संस्थान के शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा अन्य स्टॉफ तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। ऐसा इसलिए ताकि बच्चों और अभिभावकों की काउंसलिंग की जा सके।