छत्तीसगढ़
सरकारी राशन दुकानों में 42 लाख रुपए की हेराफेरी , दो दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज…

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के सरकारी राशन दुकानों में हेराफेरी करने वाले दो दुकान संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है…जिसकी जांच चल रही है…बता दें कि कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद खाद्य निरीक्षकों ने सरकंडा क्षेत्र में संचालित दो सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण किया..इस दौरान जांच में 4 दो – दो अलग दुकानों से 42 लाख रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया..जिसे लेकर जांच अधिकारी ने सरकंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. दोनों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.