
रायपुर। ( Chhattisgarh ) छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 557 नए केस सामने आए हैं। जबकि 6 मरीजों ने दम तोड़ा है। इधर प्रदेश में रिकवरी रेट भी बढ़ा है, आज प्रदेश के अलग-अलग कोविड सेंटरों से 504 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 557 नए केस के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 20771 के करीब पहुंच चुका है। जबकि 12898 मरीज ठीक वापस वापस लौट चुके हैं. प्रदेश में अब 7677 सक्रिय मामले हैं. जो कि प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में एडमिट है। ( Chhattisgarh )कोरोना से मौत के आंकड़े प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं. आज 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसको मिलाकर प्रदेश में अब तक 196 मौत हो चुकी है।
( Chhattisgarh )वहीं रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. हर रोज सौ से अधिक केस सामने आ रहे हैं. राजधानी से आज 215, रायगढ़ से 64, जांजगीर-चांपा से 48, राजनांदगांव से 41, बिलासपुर से 35, दुर्ग से 28, बस्तर से 17, महासमुंद से 15, कोरिया से 13, जशपुर व कांकेर से 10-10, बालोद से 8, कोण्डागांव-कोरबा से 7-7 सरगुजा-सूरजपुर से 5-5, नारायणपुर से 5, सुकमा व गरियाबंद से 4-4, मुंगेली व दंतेवाड़ा से 2-2, धमतरी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बीजापुर व अन्य जिले से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रकिया जारी है।