Raipur: चेट्रीचंड्र महोत्सव कार्यक्रम, मुख्यमंत्री में शामिल होने का मिला आमंत्रण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव (चेट्रीचंड्र महोत्सव) के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा के जयस्तम्भ चौक, रायपुर में स्वागत के कार्यक्रम में शामिल होने का आमन्त्रण दिया।
Three mlas joins bjp: बिना विधायक के ‘VIP’ पार्टी…..तीनों विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शोभायात्रा 2 अप्रैल 2022 को रात्रि 8 बजे जयस्तम्भ चौक पहुंचेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को चेट्रीचंड्र महोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए निमंत्रण हेतु आभार जताया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति के अध्यक्ष आनंद कुकरेजा, आसुदाराम वाधवानी, राम गिडलानी, भरत बजाज, अमर परचानी, हीरानन्द दुल्हानी, अमर गिदवानी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।