Raipur: उरला चौराहा को बदला नाम, अब इस नाम से पहचाना जाएगा चौक, पढ़िए
रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस को राज सिरजन दिवस के रूप में मनाया गया, महिना भर अलग-अलग जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धुमधाम से मनाया जाता हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार भव्य आयोजन को स्थगित किया गया है,
(Raipur) वही विभिन्न जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती किया गया। रायपुर जिला शहर उपाध्यक्ष भूपेन्द्र निर्मलकर ने बताया क्रान्ति सेना द्वारा प्रदेश के विभिन्न चौक चौराहों का नामकरण भी किया जा रहा है,
IFS अधिकारियों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, देखिए सूची
(Raipur) इसी कड़ी में 11 नवंबर बुधवार सुबह 10 बजे से उरला मुख्य चौराहा का नामकरण 'छत्तीसगढ़ महतारी चौंक' नाम से किया जायेगा। उरला मुख्य चौक जिसके चारों ओर सरोरा, टाटीबंध, धनेली व पठारीडिह जाने का रास्ता हैं, यह रास्ता रिंग रोड में भी शामिल हो गया है।
Janjgir Champa: दर-दर भटकने को मजबूर अन्नदाता, जानिए इसके पीछे की वजह
अब इस मुख्य चौराहा को छत्तीसगढ़ महतारी चौंक से जाना जायेगा, सभी पदाधिकारियों को मास्क शोसल डिस्टेंस व शासन के नियमानुसार कार्यक्रम में शामिल होने निर्देश दिया गया है।