रायपुर

Raipur: राजधानी वासियों को मिलेगी सौगात, बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण से लेकर इन जरूरी सेवाओं राज्य सरकार करेंगी लोकापर्ण, जानिए

रायपुर। (Raipur) शहर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में फेस 1 सौंदर्यीकरण योजना का लोकार्पण करके राजधानीवासियों को शानदार सौगात दिया जाएगा। जो कि प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को दिया जाएगा।

(Raipur)  वहीं 1 नवंबर को राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में नागरिको को बस्तियों में सहज व सरल तरीके से स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सर्वसुविधा युक्त मोबाईल चिकित्सा बस के भी लोकार्पण की तैयारी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार की जा रही है।

(Raipur) इन मोबाइल चिकित्सा बसों में चिकित्सक, नर्स, वार्ड बाॅय, ईसीजी एवं ब्लड टेस्ट आदि विविध सुविधाएं लोगो को उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इस हेतु शासन के निर्देश पर आवशक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।  महापौर एजाज ढेबर ने पार्षदों के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण चीजों अपना सुझाव दिये।

Bilaspur: 23 साल बीते, ना मिला प्रमोशन, अब शिक्षक महासंघ ने इस वर्ग को दिया अपना समर्थन, पढ़िए

Related Articles

Back to top button