ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर के व्यापारी से ऑनलाइन ठगी: राजस्थान के युवक ने एल्युमिनियम टेबल और सीढ़ी के नाम पर उड़ाए 1.20 लाख रुपए

रायपुर। रायपुर के एक व्यापारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा है। राजस्थान के एक युवक ने एल्युमिनियम टेबल और सीढ़ी सप्लाई करने के नाम पर व्यापारी से 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। ठग ने गूगल से संपर्क करने वाले व्यापारी को पहले भरोसे में लिया, फिर पैसे ट्रांसफर करवाकर गायब हो गया। मामला टिकरापारा थाने में दर्ज किया गया है।

पीड़ित छोटेलाल चौहान, जो संतोषी नगर में “चौहान एल्युमिनियम” नाम से दुकान चलाते हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने व्यवसाय के लिए 60 एल्युमिनियम टेबल और 15 सीढ़ियों का ऑर्डर देना था। उन्होंने गूगल पर खोज के बाद राजस्थान के बीकानेर स्थित “शर्मा इंटरप्राइजेज” से संपर्क किया। दोनों पक्षों में सौदा तय हुआ, जिसके बाद ठग ने बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे मंगवाए और रिसीप्ट भेजकर भरोसा दिलाया।

कुछ दिनों तक व्यापारी को झूठे बहाने बनाकर गुमराह किया गया, लेकिन माल नहीं भेजा गया। जब संपर्क टूट गया तो छोटेलाल राजस्थान पहुंचे और ठग की तलाश की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने रायपुर लौटकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने ठगी के इस मामले में बैंक अकाउंट की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी बिजनेस प्रोफाइल बनाकर कई व्यापारियों को निशाना बनाया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ठग के बैंक ट्रांजेक्शन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। यह घटना ऑनलाइन बिजनेस में सतर्कता बरतने की बड़ी सीख देती है।

Related Articles

Back to top button