रायपुर

Raipur: नकली बीज को लेकर भाजपा हुई आक्रामक, मल्टी नेशनल के दफ्तर में बीज खरीदकर पहुंचे किसान नेता, सूचना पर कंपनी के अधिकारी दफ्तर छोड़ भागे

रायपुर। (Raipur) प्रदेश में अमानक बीज के चलते पिछले साल कई किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर श्रीवास के नेतृत्व में किसान नेताओ ने आज मैग्नेटो माल स्थित बायर कंपनी के मुख्य दफ्तर में दबिश देकर हड़कंप मचाया और जवाब तलब किया। गौरीशंकर श्रीवास ने कहा 8433 बायर सीड अमानक बीज है, जिसे कई जिलों में कलेक्टर ने भी प्रतिबंधित किया है।

(Raipur) प्रदेशभर के किसान लगातार इस मामले की शिकायत कर रहे है बावजूद इसमे इस बीज को बाजार में बेचा जा रहा है। सरकार की तरफ से कोई मॉनिटरिंग नही की जा रही है, इसलिए आज बीज की प्रमाणिकता जांचने हम लोग खुद बीज खरीदकर यहाँ आये है, लेकिन आने की सूचना मिलने पर कंपनी के अधिकारी भाग खड़े हुए है ऐसे लोगो के खिलाफ थाने में शिकायत की जाएगी कृषि सचिव को भी शिकायत सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button