
अनिल गुप्ता@दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कुम्हारी पहुँचकर नवीन नगरपालिका परिषद भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले इलेक्ट्रॉनिक चाक को भी क्षेत्र के कुम्हारों को वितरित किया।
कुम्हारी नगर परिषद के लोगो सहित यहाँ के जनप्रतिनिधियों के लिए बुधवार का दिन काफी खुशियों भरा रहा। जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहाँ पहुँचकर लगभग 42 करोड़ रुपयों के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 3 करोड़ 54 लाख रुपयों की लागत से नवीन भवन का यहाँ लोकार्पण किया। सर्वसुविधायुक्त इस भवन का सीएम ने अवलोकन भी किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने यहाँ रिक्सा चालको के जीविका को बढ़ाने के लिये 24 से ज्यादा ई रिक्सा सहित बिजली से चलने वाले चाक को भी कुम्हारों को वितरित किया। कुम्हारी क्षेत्र में ही नवीन क्रिकेट स्टेडियम सहित कुर्मी भवन और अन्य विकास कार्यो की सौगाते दी है।