ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर-बिलासपुर: बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर ED की दबिश, वित्तीय गड़बड़ियों की जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने राजधानी और बिलासपुर के कुछ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम सुबह से ही कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंचकर जांच कर रही है।

रायपुर में ED की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और ऑफिस में छापा मारा। टीम सुबह से ही रहेजा के ठिकानों पर मौजूद है और दस्तावेज, फाइलों समेत अन्य रिकॉर्ड की जांच कर रही है। ईडी की टीम का कहना है कि पूरे मामले में वित्तीय लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति की जांच की जा रही है। वहीं, जांच के सिलसिले में आसपास के इलाके में सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

बिलासपुर में भी दबिश

दूसरी ओर, न्यायधानी बिलासपुर में भी ईडी की कार्रवाई जारी है। टीम ने बिलासपुर के मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा। सुबह-सुबह दो गाड़ियों में आई ईडी की टीम क्रांति नगर पहुंची और वहां भी दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दोनों जगहों पर टीम पूरे रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर हो रही है और किसी भी संदिग्ध वित्तीय गड़बड़ी को उजागर करने पर केंद्रित है। रायपुर और बिलासपुर में दोनों ही छापों के दौरान टीम ने कारोबारियों से पूछताछ भी की।

Related Articles

Back to top button